उत्तराखंडक्राइमसामाजिक

बीना गड्ढे के भरे जा रहे सड़क के पेज विभाग की कार्य शैली पर आम लोग हैरान

खबर सागर

बीना गड्ढे के भरे जा रहे सड़क के पेंज विभाग की कार्य शैली पर आम लोग हैरान

 

पेंच भरने में लोक निर्माण विभाग के गजब के कारनामें सामाने आ रहे है कि जहा साफ सड़क पर पेंज भर रहे, लेकिन जहां गड्ढे भरने जाने चाहिए वहां नहीं भरे जा रहे हैं जिससे सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है।

मरोड़ ऐन्दी बन चोरा मोटर मार्ग के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा धन को ठिकाने लगाए जाने का काम ऐन्दी से पत्थर खोला साफ व क्लीन सड़क पर बीना गड्ढे के पेंज भरे जा रहे है। साफ सडक पेंच भरने जाने पर हर कोई मुसाफिर हैरन है।

यहां गड्ढे होने पर नही भरे जा रहे पेंच
oplus_2048 यहां  गड्ढे होने पर नही भरें जा रहे पेंच

जब ऐन्दी से घियाकोटी व ऐन्दी झंगेरी तक मोटर में जगह जगह गड्ढे होने पर वहां पेंच भरने के वजय बीना गड्ढे वाली सड़क पर पेंच भर साफ सुधरी सड़क को जबर खराब किया जा रहा है।

जब कि विभाग के अवर अभियन्ता की मौजगी में आंख बंद कर ऐ कार्य होने किया है।
मौके पर पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर जब सड़क पर गड्ढे नही तो पेंच क्यों भरे जा रहे, तो बताया कि मुझे लगता है कि सड़क पर झंप होने पर पेंज भर रहे जा रहे है, ताकि आगे सड़क खराब न हो ।

विभाग के इस कर करतूत पर पत्थरखोला जा रहे पर्यटक व श्रद्वालु राम प्रसाद, अरविन्द, आन्दन व अभिषेक आदि का विभाग की इस कार्य शैली पर चिंता व हैरानी जताई कि जहा सडक पर गड्ढे है वहां के बजाय अच्छी खासी सड़क पर पेंच भरना सीधा सीधा सरकारी धन का खुले आम दुर्पयाग किया जा रहा है।
जिस पर सोनू त्यागी
अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थत्यूड़ मौके पर सहायक अभियन्ता को निरक्षण के लिए निर्देश किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!