
खबर सागर
थाना थत्यूड़ ने अवैध कच्ची शराब व नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध की अपील
समाज में जन जागरूकता लाने को थत्यूड़ थाना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल से अवैध कच्ची शराब व नशीले पदार्थों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने में सहयोग करने की अपील की है।
थानाध्यक्ष महावीर रावत की अध्यक्षता थाने में जागरुकता गोष्टी में बाजार क्षेत्र में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है,जिससे कई घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं,नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है ।
तथा समाज में घरेलू हिंसा व अपराधों की दर बढ़ रही है नशा मुक्ति के लिए युवाओं को खेल शिक्षा व संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए हमें युवाओं को खेल, शिक्षा और संस्कृति से जोड़ना होगा और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने समाज में गरीब वंचित व असहाय लोगों की मदद के लिए पुलिस और प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया,
कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, समाज सेवी उद्योग व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में नशा मुक्ति के लिए हमें एकजुट होकर समाज को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र से अवैध नशे बिक्री और नशे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की शपथ लेते हुए
समाज को नशे से मुक्त करने और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी रविन्द्र रावत ने कहा कि क्षेत्र में फेरी वालों की संख्या बढती जा रही है जो क्षेत्र की भोली भाली जनता के साथ ठगी कर रहे हैं तथा एक साजिश के तहत घर घर पहुँच कर लोगों की रेकी कर रहे है।
उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने गाँव क्षेत्र में फेरी करने वालों पर रोक लगाये इससे स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है व फेरीवालो के व्यवहार से क्षेत्र की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है,
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक सजवाण,प्रधान दलपति पडियार,प्रधान सरदार सिंह पुण्डीर,प्रधान जीतमणी, प्रधान रिजमोहन रांगड, धनवीर रांगड, प्रधान बांंन्सी हंसराम, प्रधान राकेश पंवार, युद्धवीर पंवार अर्जुन पुण्डीर,प्रधान बंगार, लोकेन्द्र बिष्ट सहित समाज सेवी व टैक्स यूनियन के पदाधिकारियों आदि उपस्थित थे ।



