
खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में विकसित भारत थीम पर ऑनलाइन क्विज
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखण के संयुक्त तत्वाधान में My Bharat Portal द्वारा छात्र छात्राओं को विकसित भारत थीम पर आधारित ऑनलाइन क्विज करवाई गई।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया।
युवा कल्याण विभाग द्वारा ऋषभ रावत ने छात्रों को ऑनलाइन क्विज करवाई और ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी बाटे।
विकसित भारत की योजनाओं को भी साझा किया गया। डॉ रवि चंद्रा द्वारा को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो लिंगवाल ने युवाओं को विकसित भारत में उनकी भागीदारी के बारे में प्रेरित करते हुए युवाओं की शक्ति को सकारात्मक दिशाओं में लगने के लिए संदेश दिया गया।



