
खबर सागर
पूर्व खेल मंत्री एनएस राणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से कि मुलाकात
पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने क्षेत्र की कृषि, बागवानी और पशुपालन को बढ़ाव देने पर केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार से भेंटकर जन समस्याओं से रूब रुब कराया ।
दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज चौहान के आवास पर पूर्व खेल मंत्री व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह राणा ने भेंट कर
शूरवीरों का प्रतीक चंद्रहास (तलवार) स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की है।
इस मौके पर राणा ने उत्तराखंड के बंजर हो रहे खेत खलियान कृषि भूमि व खंडहर होते मकानों की स्थिति से अवगत कराया । साथ ही वर्तमान में उत्तराखंड राज्य कृषि, पशुपाल और बागवानी एवं पर्यटन के क्षेत्र में उपार सम्भावानाए से अवगत कराया गया है ।
साथ ही उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्राकृतिक संसाधन आधारित आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए, जिससे प्रशिक्षण के बाद हर युवा प्रदेश के अन्दर ही अपने सीमित संसाधनों से रोजगार से जोड़ सके।
वही उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के सीमांत गाँव ऐंदी में देवांशी समाजसेवी संस्था लंबे समय से प्राकृतिक संसाधनों के होमस्टे, पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गा पालन, मधुमक्खी पालन, अंगोरा पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, व सब्जी उत्पादन के प्रशिक्षण का व्यापक अनुभव उपलब्ध है ।
ऐसे में इस संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण देकर,, एक नई पहल के साथ क्षेत्र में स्वरोजगार की उपार सम्भावानाएं है।