
खबर सागर
हरिद्वार में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख का माल जब्त; 3 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध फैक्ट्रियों पर चल रही कार्रवाई के तहत,हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डेंसो चौक के पास एक मकान में चल रही नकली शैंपू बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
छापेमारी में पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये का नकली शैंपू और इसे बनाने का कच्चा माल बरामद किया है। इस दौरान, पुलिस ने तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगोत्री एनक्लेव फेस 3 स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस टीम को देखते ही एक व्यक्ति छत के रास्ते से भाग गया, लेकिन टीम ने तीन लोगों – हसीन, मोहसिन और शहबान को पकड़ लिया।
कमरों की तलाशी लेने पर पुलिस को पता चला कि यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के मशहूर ब्रांड जैसे क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नकली शैंपू बनाए जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह और हिंदुस्तान यूनिलीवर के लीगल मैनेजर को मौके पर बुलाया।
पूछताछ में, फैक्ट्री मालिक हसीन अहमद कोई वैध लाइसेंस या कच्चे माल का हिसाब नहीं दे सका। उसने स्वीकार किया कि वह बिना किसी अनुमति के नकली शैंपू बना रहा था।
पुलिस ने मौके से 80 एमएल के क्लिनिक प्लस शैंपू की 9 तैयार पेटियां (1,134 पीस), 355 एमएल के क्लिनिक प्लस शैंपू की 8 पेटियां (240 पीस), और 180 एमएल के सनसिल्क शैंपू की 15 पेटियां (540 पीस) जब्त कीं। इसके अलावा, शैंपू भरने की मशीन (हॉपर), चार ड्रम में भरा 1,350 लीटर कच्चा माल, खाली बोतलें और नकली रैपर भी बरामद किए गए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों – हसीन अहमद, शहबान और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लंढौरा मंगलौर, हरिद्वार के निवासी हैं।
इस पूरी कार्रवाई को थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
टीम में उप निरीक्षक इंद्रसिंह गडिया, हेड कांस्टेबल देशराज, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल गजेंद्र और कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल थे।