
खबर सागर
मंसूरी त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग का टीएचडीसी की विशेज्ञ की टीम ने किया निरक्षण
चडोगी कैम्टी हल्का मोटर मार्ग कैम्टी जाने के लिए आवाजाही सुचारू –
विगत शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते मंसूरी त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग राज 707 मार्ग गस्ती बैड जीवन आश्रम के पास लगभग 100 मंसूरी सड़क पूरी तरह धस गई है। जिसके ट्रीटमेंट में एनएच विभाग ने टीएचडीसी के विशेषज्ञ द्वारा मौके का स्थलीय निरक्षण किया गया ।
सोमवार को मंसूरी त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग राज 707 की तीन जगह खस्ताहाल होने पर जीवन आश्रम के 100 मी सड़क पूरी तरह से धस जाने से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो रखी है।
वही डिम्टा बैंड के पास लगभग 200 मी उपर व नीचे सड़क दो जगह सडक धस जाने से आवाजाही करना जान हथेली रखने के बार बार है। साथ उसी से आगे लगभग 60 मी सड़क तीसरी जगह से भी धस गई है।
जिसमें सड़क खोलने में अभी काफी समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस मार्ग के ट्रीटमेंट किए जाने के लिए एनएच विभाग डोईवाला के अधिशासी अभियन्ता नीवन पाण्डे ने बताया कि टीएचडीसी की विशेषज्ञ की टीम द्वार क्षतिग्रस्त सड़क का स्थलीय निरक्षण कर दो तीन दिन एस्टीमेट डिजाइन तैयार कर देने के बाद आगे की कार्य किया जायेगी ।
अब कैम्टी जाने के लिए यमुना घाटी व विकास नगर आने वाले मुसाफिर अगलाड पुल से अगलाड़ -थत्यूड मोटर के ग्राम चडोगी कैम्टी हल्का मोटर मार्ग में छोटे वाहनों की आवाजाही इस मोटर मार्ग कि जा सकती है। जो कि अगलाड़ पुल से कैम्टी की दूरी 36 किमी की दूरी तय के बाद कैम्टी पंहुचा जा सकता है।
लेकिन बारिश होने पर मार्ग में सावधानी से ही आवाजाही करें ? कि लाईट जोन होने के कारण सावधानी जरूरी है।