
खबर सागर
मृत्यु के नाम पर बीमा पॉलिसी का ठगी के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार
पौड़ी पुलिस द्वारा मृत्यु के नाम पर बीमा पॉलिसी और खाता खोलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी बॉडी लोकेशन ने बताया कि दोनों ही अभियुक्त मृतकों के नाम पर बीमा पॉलिसी और खाता खोलकर उनसे ठगी करते थे अभी तक यह अभियुक्त फिर डेथ क्लेम के नाम से लाखों की ठगी कर चुके हैं।
जिसका संज्ञान लेने के बाद एसएसपी पौड़ी ने एक टीम का गठन किया गठित टीम ने अभियुक्तों को काशीपुर व नजीबाबाद से गिरफ्तार किया वही दोनों ही अभिक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
एसपी बॉडी लोकेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी धोखाधड़ी ऑनलाइन ठगी या अन्य फ्रॉड से बचे साथ ही इस तरह की घटना सामने आने के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें जिससे जनपद पुलिस आपकी तत्काल मदद कर सके ।