
ख़बर सागर
मंसूरी पंपिंग योजना यमुना पुल के पास क्षतिग्रस्त
144 करोड़ अधिक की लागत से निर्मित मंसूरी यमुना पुर्नागठन पंपिंग योजना अगलाड पुल पर पाइप लाईन क्षतिग्रस्त ( फटने ) से मंसूरी में पेयजल आपूर्ति ठप हुई । जिस पर पर्यटन नगरी मंसूरी में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।
इस पंपिंग योजना का कार्य इतना घटिया है कि जगह- जगह अधिकतर पाइप ओपन है ।
जिससे पहाडी से पत्थर आने पर पाइप जोंईट के स्थान पर फट जाने से तेजल पूरी तरह से बाधित होने से इसका खमीजा आम उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है ।