
खबर सागर
14 घटे के बाद खुला दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग
भारी मूसलाधार बारिश के चलते प्रातः 5 बजे बंद दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-
जगह बंद होने से सैकंडों वाहनों की लम्बी कतार से यात्रियों को भारी परेशानीयों का समाना करने के बाद 14 घटे के राष्ट्रीय राज मार्ग खुला ।

नैनवाग के सुमनक्यारी से लेकर लखवाड़ा बैड व झरना तक प्रातः 5 बजे कई जगह पहाड़ से भारी मलबा होने पर मार्ग बंद रहा ।
एनएच विभाग द्वारा मात्र एक
जेसीबी सड़क खोलने पर लगाए जाने से मार्ग को 14 घटे के बाद खुला । जिसमें आम जनता व चार धाम यात्रीयो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
साथ ही यात्रीयों को खाना व पानी न मिलने पर सबसे जादा परेशानी मुंबई व गुजरात से आए यात्रियों को उठानी पड़ी ।