
खबर सागर
- दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि से बंद
रात्री से भारी बारिश के चलते दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बंद होने से सैकंडों वाहनों के पहिए हुए जाम । नैनवाग के सुमनक्यारी के पास सड़क धवस्त होने सड़क के दोनो ओर वाहनों की लम्बी लगी लाईन ।

भारी बारिश के चलते हैं नैनबाग के सुमन क्यारी से जमना पुल सहित कई जगह पर मार्ग व सड़क में मालवा और धवस्त होने से रात्री से राष्ट्रीय राज मार्ग बंद है।
राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क जगह जह टूटने की सबसे बड़ी वजय सड़कों पर स्कबर के अभाव मानी जा रही है।

स्थानीय जनता व मुसाफिरों का कहना है कि यदि शासन प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राज में जगह-जगह इस स्कबर बने होते तो आज इस तरह से सड़क की दशा जगह जगह सड़क नही धस्ती,जिससे स्थानीय जनता में भारी आक्रोश |

वहीं दूसरी ओर त्यूणी मलेथा मंसूरी 707 राष्ट्रीय राजमार्ग अगलाड़ पुल मसूरी के टिम्टा बैड के पास मार्ग धवस्त होने से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। वही सुमनक्यारी में जबर सिंह पंवार आवासीय भवन के समीप भारी बारिश के चलते खेतो के पुस्ते व फलदार वृक्षों को भारी क्षति हुई है।