उत्तराखंडसामाजिक

आठ दिवसीय जन सेवा थीम बहुउद्देशीय शिविर में 1026 लाभार्थी ने लिया लाभ

खबर सागर

आठ दिवसीय जन सेवा थीम बहुउद्देशीय शिविर में 1026 लाभार्थी ने लिया लाभ

 

सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड में 8 दिवसीय जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का समापन हुआ । जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने पर 52 को प्रशस्ती पत्र व 1026 लाभार्थी ने लाभ लिया ।

oplus_2

रविवार को विकास खंड थत्यूड़ में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों के 18 विभागों ने स्टॉलों प्रदर्शनी लगाए गए । जिनके के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और समूहों के माध्यम से तैयार किए उत्पादों की बिक्री की गयी।

oplus_2

समापन पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला किसान मोर्चो के अध्यक्ष निहाल सिंह रावत, कार्यक्रम के समन्वयक भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रशासक सीता रावत ने करते हुए स्टॉलों का निरीक्षण कर कार्यक्रम का समापन किया।

बहुउद्देशीय शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीण विकास विभाग हरीश नौटियाल सहायक पंचायत अधिकारी, एम० एल० पटोई, दीपक बहुगुणा, प्रमोद चमोली,सुनील तड़ियल । राजस्व विभाग से सुनील चमोली,चतर सिंह व उद्यान विभाग सुंदर लाल शाह, बलवीर शाह,कृषि विभाग पहल सिंह, राणजीत सिह,
,आयुष विभाग डॉ अरुणा रानी,स्वास्थ्य विभाग डॉ आकांक्षा कपिल,फूल दास भारती, डॉ. एके भट्,शिक्षा विभाग,विनोद सेमवाल, पुष्पा पटोई,मदन मोहन सेमवाल,

oplus_2

पशुपालन मदन लाल, आंगनबाडी से सरस्वती देवी, प्रभा देवी, आशा कत्री दीपिका, विनिता एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन थपलियाल,शिवाँश कुँवर आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम में निहाल सिह रावत अध्यक्ष जिला किसान मोचो ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाए अंतिम गांव तक आम जनता को लाभ पंहुच रहा है । सुनील थपलियाल अध्यक्ष भाजपा मंडल ने कहा कि सरकारी की रीड कर्मचारी होती , जिसमें कार्य योजना की रूप रेखा आम जन को पंहुचती है।

इसके अलाव अखवीर पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल थत्यूड व धनोल्टी के तहसीलदार राजेन्द्र मंमगाई ने सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

कार्यक्रम के समापन पर खण्ड विकास अधिकारी अर्जून सिंह रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी जन प्रतिनिधि व विभागीय कर्मचारीयों का आभार व्यक्त किया है।

oplus_2

इस मौके पर ब्लाक प्रशासक सीता रावत, हरीश नौटियाल सहायक एडीओं पंचायत, रविन्द्र सिंह रावत, नयाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विनोद सेमवाल ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!