
खबर सागर
- मुख्य सचिव ने हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों का लिया जायजा लिया
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को हरिद्वार का दौरा कर आगामी कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कुंभ क्षेत्र के कोर एरिया का भ्रमण किया और उन संभावित कार्यों का जायजा लिया, जिन्हें कुंभ के दौरान किया जा सकता है।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की और अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की।
मीडिया से बातचीत के दौरान आनंद वर्धन ने बताया कि कुंभ में होने वाले प्रमुख आयोजनों जैसे पेशवाई और शाही स्नान की तारीखें और स्वरूप अखाड़ा परिषद और विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तय किए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कुंभ का स्वरूप संतों की इच्छा और आवश्यकताओं के अनुरूप ही तैयार किया जाएगा।
एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर, हरिद्वार बस स्टैंड को लेकर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में सभी हितधारकों के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।