
खबर सागर
जौनपुर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनायेगी सेवा पखवाड़ा दिवस
संगठन को मजबूत करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नैनबाग मंडल की सेवा पखवाडा को लेकर नैनबाग में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 17 सितम्बर से 2 तक अनेक कार्यक्रम पर रुप रेखा तय कि गई ।

शुक्रवार को भाजपा मंडल नैनबाग के अध्यक्ष नरेश सजवाण की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग के गेष्ट हाऊस में मंडल सेवा पखवाड पर बैठक आयोजित कि गई ।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक व संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा नव निर्वाचित प्रधान क्षेत्र पंचायत व जिला पंचापत सदस्यों का मलयार्पणकर स्वागत किया गया ।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि आयोजित बैठक में 17 सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर धनोल्टी विधान सभा मे सेवा पखवाडा के रूप में मनाय जायेगा ।
उन्होने कहा कि 11 साल के कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का विशेष योगदा रहा है, जिसमें कई विकास योजनाओ को अलमीजामा पहनाया है ।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में आई आपदा हुई क्षति पर पूरी तरह से प्रभावितों को राहत आदि सहायता प्रदान की जा रही, तथा आवश्य कार्य पर तोड़ित गति पर कार्य किया जा रहा है ।
बैठक जिला संगठन के उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने बताया कि पूरे जनपद में सभी मंडल स्तर पर सेवा पखाड़े के रूप में देश के मा. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिस पर बैठक में कार्यकर्ताओं को हर प्रकार की जानकारी और टिप्स दिए गए । आगामी 25 को पंडित दीनदयाल जयंती पर एक पेड़ मां के नाम रोपण कर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलाव कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे ।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राण, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार,जिला पंचायत सदस्य राम दयाल शाह, महामंत्री सुनिल सेमवाल व मुन्ना पंवार राणा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पंवार व कविता रौछैला,होशियार सिंह, कर्ण सिंह कंडारी, बलवीर सिंह,दिनेश राणा क्षेपं सदस्य, सरदार सिंह हनुमती, जयपाल कैरवाण,

सविता सेमवाल,श्वेता राणा प्रधान, सविता देवी, नरेन्द्र नेगी, प्रधान, अनूप थपलियाल,शूरवीर सिंह, बलवीर रावत, प्रधान सुभाष रतूडी, सुरेश कैन्तुर प्रधान, विजय पाल सिंह, कुशाल सिंह,चमन सिंह, सुरेश सिंह,राहुल पंवार, आदेश असवाल, प्रताप कोहली प्रधान, संतराम प्रधान, सरदार सिंह रावत, शुभम चौहान, सुनील हनुमती,शूरवीर सिंह,कुशल सिंह, चमन सिंह, मनोज राणा,आन्दन सिंह,मगनदास, रघुवीर सिंह, केदार सिंह, महावीर सिंह, सुरेश सिंह पंवार, सूर्जन सिंह, विजय पाल सिंह आदि उपस्थित थे ।