
खबर सागर
ग्राम पंचायत लाखामंडल की पहली बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा
धार्मिक व पर्यटक स्थल पाण्डव नगरी ग्राम पंचायत लाखामंडल की प्रथम बैठक शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास व स्वच्छता एवं सुंदर लाखमंडल बनाने को लेकर शपथ ली ।
ग्राम पंचायत लाखामंडल की प्रधान श्रीमती बीना भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पहली बैठक शिव नगरी मंदिर में आयोजित हुई ।
बैठक में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास और सामुदायिक मुद्दों लेकर चर्चा के साथ स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में नव निर्वाचित प्रधान बीना भट् ने सभी का आभार व्यक्त करते ग्राम पंचायत के विकास में तन मन व धन के साथ आप सबके सहयोग से विकास की गति को उंचाई तक पंहुचने कें लिए भरपूर प्रयास करेगे ।
इस दौरान बैठक में गांव की जागरुक महिलाएं व आंगनवाड़ी कार्य कत्री सहित अधिकांश ग्रामीणों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया। जिस पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को विकास के प्रति पूरा सहयोग देने का आश्वान दिया ।
इस मौके पर भाजपा महिला की वारिष्ट नेत्री श्रीमती बचना शर्मा, संजय भट्,श्रीमती रीता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।