
खबर सागर
मौसम खुशनुमा होते ही तीर्थंयात्रियों की संख्या में होने लगा इजाफा
बरसात के बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौटने की कारोबारियों को उम्मीद बंधने लगी है ।
इन दिनों केदारनाथ धाम में श्रद्धांलुओं की भीड़ दिखने लगी है।
विगत दिनों भारी बारिश में श्रद्धांलुओं की संख्या में भारी गिरावट आ गई थी ।
वहीं अब मौसम साफ होते ही तीर्थ यात्री धाम में दर्शनों को आने लगे हैं, बुधवार को करीब 4850 तीर्थ यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए ।
इस वर्ष की यात्रा में अभी तक श्री केदारनाथ धाम में 14,98,030 तीर्थंयात्री दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं ।