
खबर सागर
अफिम सीजन की खेती आने पर उत्तरकाशी पुलिस व राजस्व की टीम र् डेड नाली भू-भाग पर अफीम की खेती को किया गया नष्ट किया । और चार भू-स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
उत्तरकाशी पुलिस नशे का जड़ से खात्मा करने के लिये लगातार सक्रिय दिख दिख राही है ,जिसके तहत पुलिस एक अफिम की अवैध खेती को गत वर्ष की भांती इस बार कार्रवाई को अमल लाई गई ।
वहीं दूसरी तरफ नशे के आदि हो चुके युवकों की कांउसलिंग कर जीवन के मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुहिम उदयन के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, कल पुरोला में उत्तरकाशी पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गयी है।
तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुरोला पुलिस, राजस्व विभाग व एस०ओ०जी० उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक सूचना पर पुरोला क्षेत्र के तहत भोर बागी छानी स्थित भूमि में छापेमारी कर प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया।
इस दौरान पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा करीब डेड नाली भू-भाग पर उगाई/पैदा की गयी अफीम की खेती नष्ट कर अफीम की पैदावार करने वाले 4 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।