
खबर सागर
थत्यूड़ में सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार, लोग परेशान
संवाद सूत्र, नैनबाग – स्वच्छता की बात करें तो मुख्य बाजार थत्यूड मे स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सुलभ शौचालय में पेयजल व स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण शौचालय की नियमित सफाई न होने से शौच करने जा रहे आम लोग दुर्गघ से लोग परेशान है।
बता दे किं विकास जौनपुर के मुख्य बाजार थत्यूड में वर्ष 2012-13 में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण पर्यटन विभाग के द्वारा कराया गया था ।
जिसमें पुरुषों वह महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय वह स्नानागार बनाए थे,लेकिन शौचालय में स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो पाने के कारण व उचित रखरखाव नहीं होने से शौचालय मे गंदगी व बदबू से दूर दराज गांव से आने वाले राहगीरों व व्यापारीयों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है ।वही खास्ताहाल सुलभ शौचालय में टूट फूटे दरवाजे से माहिलाए जाने से कतरने के साथ कहीं में चटकनी तक नहीं है ।
साथ ही शौचालय में अंदर लगे नलों में पानी तक नहीं आता है जिससे वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, विक्रम चौहान, प्रधान कुलबीर रावत रमेश रावत राय सिंह पवार जगत असवाल ने शासन प्रशासन वह विभाग से सुलभ शौचालय में नियमित सफाई कर्मचारी लगाने की मांग और शौचालय में पानी की सप्लाई करने के साथ दरवाजों की मरम्मत करने की मांग की है। जिससे शौचालय मे प्रतिदिन साफ सफाई हो सके।
वही सुलभ शौचालय के प्रभारी बीके पांडे का कहना है की जल्द ही 4- 5 दिन के अंदर शौचालय को दुरुस्त कर सफाई कर्मचारी से बातचीत कर साफ सफाई प्रारंभ कर दी जाएगी।