मुख्यमंत्री धामी ने द्वाराहाट जनसभा मे कहा मोदी बनाओ देश मजबूत बनेगा

खबर सागर
आज द्वाराहाट नगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।मुख्यमंत्री हैली से इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के खेल मैदान में उतरे ।
यहां पर मुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए द्वाराहाट विधानसभा संयोजक अनिल शाही,जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट व जिलामंत्री दीपक साह . मौजूद रहे।
वहां से कारों का काफिला द्वाराहाट को चला।और घटगाड़ तिराहे से मुख्यमंत्री का रोड शो मुख्य बाजार होकर सभास्थल तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपाई नगरे निशान ढोल नगाड़ों को लेकर पहुंचे ।पूरा नगर में आज भाजपा का ही कार्यकर्ता नजर आ रहा था।
मुख्यमंत्री के माल्यार्पण करने के बाद मख्यमंत्री द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया।हालांकि मुख्यमंत्री भाजपा के प्रत्यासी अजय टम्टा के लिए वोट मांगने आए थे पर केवल मोदी जी के कार्यों को ही मंच से बताते नजर आए।कहा कि आप सभी भाजपा के पक्ष में मतदान करके मोदी जी को मजबूत करने का काम करें।
साथ ही धारा 370 राममंदिर और तीन तलाक के साथ साथ हल्द्वानी में किया गया अतिक्रमण पर किया गया प्रदेश सरकार के कार्यों के बारे में बताते रहे।महिलाओं के लिए कहा कि महिला शक्ति का आशीर्वाद हमारी पार्टी को विशेष रूप से अधिक मिलता है ।
हमारी सरकार ने भी महिलाओं को आगे बड़ाने उन्हें सशक्त बनाने के लिए महिला समूहों और लघु उद्योगों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
साथ ही हमारी सरकार द्वारामहिलाओ को क्षैतिज आरक्षण 30% सरकारी नौकरियों में दिया जा रहा है।
द्वाराहाट मंदिरों की नगरी है ।
यहां पर कत्यूरी साशनकाल में बने मंदिर और दूनागिरी मंदिर पांडव खोली व विमानदेश्वर मंदिर यहां की पहचान है भविष्य में ये पर्यटन के छेत्र में विकसित होगा।