
खबर सागर
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर उत्तराखंड को बजट में कई सौगात मिली
दिल्ली दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी से मुकालत करके लौटे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर कहा की इस बार उत्तराखंड को बजट में कई सौगात मिली ।
इसी को लेकर वे पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताने दिल्ली गई उनसे मुलाकात की, कैबिनेट मंत्री ने कहा की उत्तराखंड में रेल कॉनेक्टिविटी के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है ।
इसी तरह से चारधाम यात्रा रूट पर हो रहे एनएचआई के निर्माण कार्य के लिए अच्छा बजट दिया है ।
वहीं आपदा से लेकर जनजातियां गांव के विकास और एयर कॉनिक्टिविटी के लिए बजट दिया है ।
जिसके लिए वे पीएम का आभार जताने दिल्ली पहुंचे थे, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर भी अब विकसित किया जाएगा ।
वहीं धन सिंह रावत की पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल पर कैबिनेट मंत्री ने चुप्पी साधी है दरअसल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीद ‘को श्रद्धांजलि देने पौड़ी पहुंचे ।
इस दौरान शहीदों के परिजनों को भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया।