
खबर सागर
जौनपुर के सुप्रसिद्ध शांती प्रसाद चमोली व रेशमा शाह राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान के लिए चयन
17 सिप्तम्बर को प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी आयोजित होने वाले जागर संरक्षण दिवस पर उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो मे पारगंत कलावंतो को राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान 2025 व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारीयों को डांडी कांठी रत्न 2025 प्रदान किया जाएगा |
कार्यक्रम 17 सिप्तम्बर दिन बुद्धवार को डांडी कांठी क्लब द्वारा समय सांय 5 बजे से स्थान संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह हरिद्वारा बाई पास रोड निकट दुरदर्शन केन्द्र रिस्पना पुल देहरादून मे आयोजित होगा |
इस कार्यक्रम मे विभिन्न लोक जागरो व लोक वाद्य यन्त्रो की प्रस्तुती मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वही जौनपुर क्षेत्र से सुप्रसिद्ध कलावंतो शांती प्रसाद चमोली व लोक गायिका डॉo रेशमा शाह को राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान 2025 वरिष्ठ अधिकारी जनो व वरिष्ठ राजनैतिक व्यक्तित्व के कर कमलो द्वारा प्रदान होगा |
आपको बता दें की ग्राम पापरा पट्टी पालीगाड जौनपुर निवासी शांती प्रसाद चमोली द्वारा ग्रामीण स्तर पर पौराणिक रामलीला मंचन के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र मे कई वर्षो से समाज में उत्कृष जन सरोवर में बेहतर कार्य उल्लेखनीय कर इस बार राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान प्रदान किया जाएगा |
वही दुसरी ओर ग्राम तेवा पालिगाड जौनपुर निवासी व उत्तराखण्ड की सुरकोकिला श्रीमती डॉ० रेशमा शाह को लोक गायक के क्षेत्र मे राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान 2025 पदान किया जाएगा |
17 सिप्तम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरिय जागर संरक्षण दिवस पर तीन प्रतिभाए जौनपुर टिहरी गढ़वाल का मान बढाएंगे ।
वही 17 सितम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन उत्तराखंड में ख्याति प्राप्त सुनील सजवाण जौनपुर ग्राम खेडा थत्यूड करेंगे ।