उत्तराखंड
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से अबीर-गुलाल लेकर बद्रीनाथ धाम पंहुचें

खबर सागर
भगवान बद्रीनाथ में इस बार भी ब्रजमंडल के अबीर-गुलाल से होली खेलेंगे, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से कृष्ण भक्त अजय तिवारी 11वी बार जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर पहुंचे ।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों को ब्रजमंडल का अबीर-गुलाल भेंट किया, अजय तिवारी बीते ग्यारह साल लगातार भगवान बदरी विशाल के लिए ब्रजमंडल का अबीर-गुलाल लेकर नृसिंह मंदिर आ रहे है ।
आज सुबह भगवान नृसिंह मंदिर में भगवान नृसिंह की महाभिषेक पूजा में शामिल हुए ।
उसके बाद भगवान नृसिंह सहित बदरी विशाला के लिए रंग नृसिंह मन्दिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने भगवान् नृसिंह को चढ़ाया ।
यह रंग मथुरा स्थित भगवान कृष्ण के केश्वदेव मन्दिर में भगवान कृष्ण की और से लाया गया है, बीते कलभगवान श्रीकृष्ण की भेंट को लेकर बाइक से नृसिंह मन्दिर पहुंचे।