
खबर सागर
जंगली जानवरों के तीन शिकारियों को पुलिस ने दबोचा
रुड़की की भगवानपुर तहसील की बुग्गावाला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने जंगल में जंगली जानवरों के शिकार पर निकले बुधवा शहीद गांव निवासी राजकुमार पुत्र अतर सिंह,अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश और संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ सिंह नाम के तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक और चार कारतूस बरामद कर लिए है।
बता दे की पुलिस के द्वारा बुधवा शहीद गांव के पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस के द्वारा तीन संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की गई। जिन्होंने पुलिस को बताया कि वह तीनों जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने तीनों के पास से एक देसी बंदूक और चार कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।