
खबर सागर
संगीत के जगत में उत्तराखंड सुप्रिद्ध गायिका स्वर कोकिला मीना राणा आजकल इंस्टाग्राम हो या यूट्यूब सभी प्लेटफार्म पर एक सुंदर सा गीत – राती छुवीं – बहुत चर्चित गीत बन चुका है। जिसे उत्तराखंड लोक संगीत जगत में जनवरी प्रथम सप्ताह 2024 को गढ़ भूमि संस्कृति यूट्यूब चैनल ने एक समूणं के रूप में दी है।
इसके निर्माता है अर्जुन गर्वाण के साथ साथ इस गीत गायक हैं युवा पीढ़ी में लोकगीतों को निरतंर बढ़ावा देने वाले सौ सौल पुरानी रचना राधा खंडी लोक गीतो के गायक, शान्ति श्रीवाण व उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा है।
इस गीत में अभिनय किया है नताशा शाह एवं दीपक राज आर्यन।सभी टीम ने बहुत ही बखूबी ढंग से काम किया है
इस गीत लोक गायक शान्ति श्रीवाण जी के द्वारा जो लोकधुन पर आधारित शब्दावली की रचना की गई है।
पहाड़ के सभी यह गीत युगल पीडी़ में सयाली भैना प्रेम प्रसंग पर आधारित है है। उत्तराखंड के हमारे कल्चर सदा जुडे़ छंदों को इसमें खास करके लिखा गया है, इसीलिए उत्तराखंड के सभी श्रोता लोग इसे अपने हृदय में बिठा रहे हैं ।
आजकल यह गीत गढ़ भूमि संस्कृति यूट्यूब चैनल के माध्यम से उत्तराखंड में धूम मचा रहा है । लोक गायक शान्ति श्रीवाण का कहना है कि आगे भी बेहतरीन जागर और बेहतरीन गीत आपके समक्ष होंगे।