
खबर सागर
ठेकेदारों ने यूनियन व्यवस्था का किया बिरोध
जौनपुर ठेकेदार संघ के तहत नैनबाग क्षेत्र के समस्त ठेकेदारों की बैठक नैनबाग में आयोजित हुई जिसमें पुरानी कार्यकारणी भंग कर यूनियन व्यवस्था का कड़ा बिरोध किया है।
रविवार को,जौनपुर द्वितीय
नैनबाग क्षेत्र के ठेकेदारों की बैठक बलवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में लोनिवि गेष्ट हाऊस नैनबाग में बैठक हुई ।
जिसमें ठेकेदारों द्वारा आम सहमती बनी की पुरानी कार्यकारणी भंग होने तक जौनपुर ठेकेदारों संघ द्वारा बनाई गई यूनियन व्यवस्था को पुरी तरह से भंग कर प्रत्येक निविदाओ में टैण्डर डालें जायेगें ।
उन्होने कहा कि चंद ठेकेदार अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया । और बीना किसी को संज्ञान में लिए मनमर्जी करते आ रहे है जिसका ठेकेदार पुर जोर विरोध करते हुए सभी निविंदा कार्य कि लिए टैण्डर ही डालें जायेगे ।
इस मौके पर बलबीर सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह पंवार चंदन सिंह रावत,
,सुमन कंडारी,गीताराम बिजल्वाण,सुनील हनुमंती,लोकेंद्र उनियाल, शान्ति राणा,रणवीर रावत,नरेंद्र पंवार, राजेंश कैंतुरा,बलबीर बिष्ट,सुमारी लाल नौटियाल, गम्भीर सिंह चौहान, विनोद राणा,मुना पंवार,वीरेंद्र भंडारी,सुंदर लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।