
- खबर सागर
ग्राम मजेंपुर में हरियाली कार्यक्रम का समापन
जौनपुर के तहत ग्राम मजेपुर में नागराजा के मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ हरियाली काट कर ग्रामीणों ने सुखः समृद्धी की कामना के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।
गांव मजेपुर में पौराणिक समय से अष्टमी दुबड़ी पर्व पर कुल देवता नागराजा का मंदिर गांव उपर समीप है।
जहां नौ पूर्व हरियाली कार्यक्रम में .किशोरी लाल भटट व मनोज भट्ट पूरे नौ दिन तक पूजा अर्चना का दौर के बाद आज विधिवत हरियाली कार्यक्रम पर दर्जनों देवता के पश्वा अवतारित हुए ।
वही ग्रामीण सहित आस पास के गांव के श्रद्वालुओं श्री नागराजा के दर्शन कर मन्नतें मांगी ।