बहु ने की थी प्रेमी संग मिलकर सांस की हत्या पुलिस ने किया गिरप्तार

खबर सागर
रूड़की कोतवाली पहुँचे एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुई वृद्धा की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि मृतिका की बहू ने सास द्वारा रोकटोक करने पर उसका गला घोंट कर हत्या की थी
15 फरवरी को वृद्धा के शव मिलने पर पुलिस को शव शक होने पर जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो मामले का खुलासा हुआ ।
पुलिस कप्तान का कहना है कि अकबर पुर फ़ाज़िल पुर में जब 15 तारीख को सावित्री का शव बरामद हुआ था तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया ।
जिसके बाद जब मामले की गंभीरता से जाँच की गई तो पूरा मामला सामने आया कि सावित्री की बहू लक्ष्मी से उसका मनमुटाव चल रहा था जिसके चलते उसने अपने प्रेमी से नींद की दवाई लेकर उसे खिलाई और जब वह बेहोश हो गई तो उसकी गला दबा कर हत्या कर दी ।
फिलहाल पुलिस ने लक्ष्मी और जोनी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।