
खबर सागर
सल्ट -अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के मोहान पुल भारी बरिश के चलते पुल में आई दरारें ।
बताया जा रहा पुल मे दरारें आने के कारण सोराल, टोटाम, खोल्यो, किजारी, बेतालघाट, चरी, सहित बसेला सहित कई गांव का सम्पर्क टूट गया।
वाहनो की दोनो ओर लम्बी कतार लग गई है।
मोहान चौकी पुलिस वन विभाग की टीम वाहनों को फिलहाल बाया हरडा, चिमटा होते बाईवजन किया है।