
खबर सागर
प्रसव के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों किया हंगामा
जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्रसव के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। दरअसल पीड़ित प्रदीप अपनी पत्नी की डिलीवरी हेतु कल रात 9:00 बजे जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचा था ।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा नॉर्मल डिलीवरी की बात उन्हें बताई गई थी। लेकिन रात्रि में प्रसव होने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई और दुर्भाग्यबस उसकी मौत हो गई।
नवजात शिशु को वेंटिलेटर में रखा गया है। परिजन ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और उन्हें मौत का जिम्मेदार बताया ।
वही जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पैनल बनाकर जांच कमेटी बना दी है।