
खबर सागर
जोशीमठ में आपदा प्रभावित राहत राशि व पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी के निर्देश
चमोली के जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों को मिलने वाली राहत राशि और वहां पर होने वाले पुनर्निर्माण के कार्यों में जो देरी हो रही है ।
उसको लेकर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके जिलाधिकारी के साथ वार्ता हुई है और जल्द ही क्षेत्र में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ जगहों पर पुनर्निर्माण के कार्यों में देरी हुई है ।
और उसके लिए अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भी कहा गया है ताकि आपदा प्रभावित जनता को राहत मिल सके।