
खबर सागर
पौड़ी के ग्राम कुंडील, कुचोली और सोंठ में भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
-
पौड़ी के पैठाणी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा कुंडील, कुचोली और सोंठ में इन दिनों भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भालू अब दिनदहाड़े मवेशियों पर हमला कर रहा है और अब तक दर्जनभर से अधिक मवेशी इसका शिकार बन चुके हैं। इतना ही नहीं, एक महिला पर भी भालू जानलेवा हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने जिला प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भालू के आतंक से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रशासन की चुप्पी चिंताजनक है।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो डीएफओ और न ही संबंधित विभाग कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। जिलाधिकारी ने अब समस्या पर संज्ञान लेने और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने की बात कही है।