
खबर सागर
जौनपुर के नव निर्वाचित 36 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
- जौनपुर विकासखंड थत्यूड़ में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने ब्लॉक प्रमुख सीता पवार, जेस्ट प्रमुख व कनिष्क प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को ब्लाक सभागार के हाल में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने शपथ लेने के बाद 36 सदस्यों को शपथ दिलाई ।
शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने सभी सदस्यों का अभार जताते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दल गत राजनैतिक से उपर उठकर सभी सदस्यों को एकजुट होकर काम करने का संकल्प के साथ आगे बढेगें ।
प्रमुख सीता पंवार ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करेंगे। साथ ही हमारी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधा को बढ़ावा के साथ – साथ क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
वही प्रमुख सीता पंवार ने हवन यज्ञ करने के बाद अपना पद भार ग्रहण किया ।
वही खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया 30 तारीख को होने वाली बैठक और 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी ।
इस मौके पर एसडीएम मंजू राजपूत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, विकास अधिकारी अर्जून सिंह, जेष्ट प्रमुख जय कृष्ण उनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, गम्भीर सिंह नेगी, क्षेपं सदस्य सुष्मिता कंडारी कुमाई, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व जेष्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत, विपिन सिंह पंवार, एडीओं पंचायत हरीश नौटियाल, बिरेन्द्र सिंह राणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखवीर पंवार, कुलवीर रावत आदि उपस्थित है । कार्यक्रम का संचालन डीपी चमोली ने किया पस्थित थे ।