
खबर सागर
496 ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों ने ली शपथ
जौनपुर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के नव निर्वाचित ग्राम वार्ड सदस्य व ग्राम प्रधानों की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें 404 ग्राम वार्ड सदस्य व 92 प्रधानों ने पद एवं व गोपनीयता की शपथ ली ।
बुधवार को ब्लॉक जौनपुर के बहुउद्देशीय हाल में खण्ड विकास अधिकारी अर्जून सिंह रावत ने 92 ग्राम प्रधान व 404 ग्राम वार्ड सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शपथ के बाद सभी एक दुसरे से चिरपरिचित से रूब रूब हुए ।
वही 28 को प्रधानों की बैठक व 29 को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ 30 को बैठक आयोजित कि जायेगी ।
इस मौके बीडीओं अर्जुन सिंह रावत एडीओं पंचायत हरीश नौटियाल, एस के नेगी आदि उपस्थित थे ।