उत्तराखंडराजनीतिशिक्षा

राजकीय शिक्षक संघ ने थत्यूड़ में मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

खबर सागर

राजकीय शिक्षक संघ ने थत्यूड़ में मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आवाहन पर ब्लॉक जौनपुर इकाई के शिक्षकों की पुरानी लंबित मांगों को पूर्ण करने को लेकर थत्यूड़ में जोरदार धरना प्रदर्शन किया ।

ब्लॉक जौनपुर इकाई के शिक्षकों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर पवार की नेतृत्व में आयोजित हुआ ।
जिसमें संगठन द्वारा लंबित मांगों में प्रधानाचार्य के सीधी भर्ती पर अंकुश लगे ।
पदोन्नति वर्तमान सत्र में स्थानांतरण हो,एलटी से ही प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति हो सहित कई मांगों को लेकर घरना प्रर्दशन कर सरकार से शीघ्र ही मांगों पर अमल न होने पर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर घरना प्रदर्शन में ब्लॉक संरक्षक धनवीर रावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार, मंत्री योगेश चंद्र कंडारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज नेगी, मदन सेमवाल, सुनीता राणा, मनज  नेगी, दिनेश नेगी, निशा सेमवाल, कमल सिंह, अनिल बडोनी, राजेंद्र पंवार, विनोद पैन्यूली, कमलेश सकलानी, संजय चौहान, अंजना गैरोला,देवेंद्र रावत, कुसुम पवार, अतुल रमोला, अनिल, अरविंद, दिनेश, सुमित रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, महावीर नौटियाल,
विजय पाल, जयदीप, त्रिलोक सैनी, शौकीन सिंह आदि रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!