
खबर सागर
चेपड़ो पहुंची माँ नंदा लोकजात यात्रा
ऐतिहासिक मां नंदा लोकजात यात्रा के कुरुड़ से विकासखंड थराली के पहुंचने पर भक्तों ने मां नंदा की डोली का भव्य स्वागत किया ।
नंदा लोकजात यात्रा में भक्तों में मां नंदा की यात्रा को लेकर काफी उत्साह है,लेकिन थराली चेपड़ो में आई आपदा के कारण यात्रा में थोड़ा खलल का सामना करना पड़ा।
नंदा लोकजात यात्रा कमेटी के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने बताया कि
प्राणमती में पुल ना होने के कारण जान जोखिम मे डाल कर नदी को पार किया, वहीं रास्ते नहीं होने के कारण बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।
शनिवार को सूना से चलकर दिन मे थराली गांव, थराली बाजार, राडीबगड़ पहुंची ओर रात्रि विश्राम के लिए चेपड़ो गांव पहुंची, जहां थोकदारो ने गांव मे आई आपदा के कारण एक सादे समारोह मे पूजा अर्चना की थोकदार त्रिलोक सिंह बुटोला, एडवोकेट देवेंद्र सिंह बुटोला ने बताया गांव में आपदा के कारण अफरा तफरी का माहौल है ।
जिस कारण सूक्ष्म पूजा अर्चना कर कल देवी की विदाई की जाएगी, ऐतिहासिक बधाण की मां भगवती की लोकजात यात्रा का जगह- जगह पुष्प बरसा कर स्वागत किया ।
इस दौरान भक्तों ने नए अनाज, खाजा,ककड़ी, मुगरी का चढ़ावा चढ़ाकर मां नंदा की पूजा-अर्चना की, साथ ही एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव के लिए नम आंखों से मां नंदा भगवती को कैलाश के लिए विदा किया।
इस मौके पर प्रेम बुटोला गंगा सिंह बिष्ट, विनोद रावत, कन्हैया प्रसाद गौड,धनीराम गौड,राजेश गौड, पूर्व अध्यक्ष मंसाराम गौड,योगेश्वर प्रसाद, दिनेश गौड़ दिनेश प्रसाद,दयाराम गौड, बच्ची राम गौड,धनीराम गौड, सुनील गौड,किशोर गौड,सतीश चंद्र, लक्ष्मी प्रसाद,सुभाष चंद्र, लक्ष्मी प्रसाद, कालिका प्रसाद, राकेश गौड, मनीष गौड,रमेश गौड, भवानी दत्त, संजय गौड, खिमानंद गौड, विजय प्रसाद,हरीश प्रसाद,अनिल गौड, विनोद गौड,अनुसूया प्रसाद,मुकेश चंद,मयंक गौड, सत्य प्रसाद,मनोहर प्रसाद, दिनेश प्रसाद,राकेश चंद गौड आदि शामिल हैं।