
खबर सागर
पिता ने पुत्र की कर दी निर्मम हत्या
बड़ी खबर रुड़की से आ रही है जहाँ थाना पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम रांघढ़वाला में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। एक पिता ने अपने ही 35 वर्षीय बेटे की नृशंस हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।’
रुड़की के ग्राम रांघढ़वाला में उस समय हड़कंप मच गया जब पिता और बेटे के बीच शराब को लेकर अक्सर होने वाला विवाद खूनी रूप ले बैठा। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पिता ने नुकीले हथियार से अपने ही बेटे के सीने पर हमला कर दिया।
वारदात इतनी भयानक थी कि 35 वर्षीय सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि सन्नी तीन बच्चों का पिता था लेकिन पिता-पुत्र के बीच शराब को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है।
हत्या की इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की सरगर्मी से तलाश कर रही है।