
खबर सागर
धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने
थौलधार के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
आपदा प्रभावित थौलधार विकास खण्ड के बंसूल क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने क्षति का अवलोकन करने के बाद प्रभावितों की समस्या सुनी एवं पैदल रास्तों के लिए तत्काल विधायक निधि से साढ़े चार लाख रुपये स्वीकृति की घोषणा की।
शुक्रवार को बंसूल क्षेत्र में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई क्षति का अवलोकन किया। उसके बाद बंसूल में ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि भारी बारिश से क्षेत्र में आपदा की स्थिति बनी है।
बंसूल के ऊपरी क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण होना चाहिए। कई घरों में अतिवृष्टि से मलवा घुस गया। क्षेत्र का मैण्डखाल-विकोल मुख्य मोटर मार्ग बुरी तरह जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।गांवों के पैदल रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेती को भारी नुकसान पहुंचा है।खड़ी फसल बरबाद हो गई है।
राइका० मंजकोट नगुण के नए भवन के ऊपर सड़क का पुस्ता धंसने से भवन को खतरा पैदा हो गया है वहाँ पर तत्काल मलवा हटाने व पुस्ता निर्माण करने की आवश्यकता है।
विधायक ने ग्राम बंसूल के चार पैदल रास्तों के लिए पचास- पचास हजार रुपये, ग्राम मंजकोट मलोगी के चार पैदल रास्तों के लिए पचास- पचास हजार रुपये व ग्राम भण्डार्की के एक पैदल रास्ते के पुनर्निर्माण के लिए पचास हजार रुपये विधायक निधि से उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए मौके से ही बीडीओ को फोन कर कल से ही रास्तों का पुनर्निर्माण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सड़क यातायात सुचारू करने व पेयजल लाइनों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन को क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित हुई जन सुविधाओं को बहाल करने के लिए निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जरुरत के हिसाब से तत्काल कार्यवाही की जा रही है। आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत, मुआवजा आदि तय समयावधि में प्रदान करने के मुख्यमंत्री जी ने भी सख्त निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, महामंत्री महाबीर उनियाल, ग्राम प्रधान आरती खण्डूड़ी, जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार, बुद्धि सिंह बिष्ट, क्षेपं सदस्य भाग सिंह आदि उपस्थित रहे।