
खबर सागर
103 साल 3 माह की उम्र में हुआ देहांत
तहसील नैनवाग के अंतर्गत ग्राम मसरास में 103 साल 3 माह की महिला ने अंतिम लेने के बाद मौत हुई है। जिसका आज य यमुना नदी में दांह संस्कार किया गया ।
नैनबाग के ग्राम मसरास में श्रीमती पदमा देवी उम्र 103 साल 3 माह के बाद अपने पैतक गांव में अंतिम सांस ली है।
शौककुल परिवार नागेन्द्र सेमवाल ने बताया कि बुधवार को 10 बजे अंतिम सांस लेने के बाद इस दुनिया से चल बसी है। जिनकी उम्र 103 साल 3 माह की थी ।
जो कि इस उम्र में स्वयं शौच आदि जाने में समक्ष थी, अपितु एक सप्ताह से अन्न त्याग देने के बाद स्थिती काफी नाजुक होने के बाद इस दुनिया से चल बसी है।