
खबर सागर
पौड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ का एकीकरण किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है । ग्रामीणों ने दोनो विद्यालय के एकीकरण पर अपनी आपत्ति जताई है ।
जब कि बीते दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में अभिभावक संघ के साथ बैठक कर अभिभावक संघ की राय जानने के निर्देश दिए थे ।
जिस पर अभिभावकों ने अपना विरोध जताते हुए सर्व समिति से लिए गए फैसले पर अपना प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा और एकीकरण का विरोध जताया । l
ग्रामीणों ने कहा की दोनो स्कूल का एकीकरण हुआ तो वे शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।
और अपने बच्चो का दाखिला किसी निजी विद्यालय में करवा देंगे ग्रामीणों का कहना है की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस बार बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।
जबकि जिस विद्यालय में एकीकरण होना है उसका बोर्ड रिजल्ट इस बार बेहद निराशाजनक रहा है ।
ऐसे में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो, ग्रामीणों ने कहा की उन्होंने 20 साल पहले राजकीय बालिका इंटर कालेज निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीन दान में दी ये जमीन शिक्षा व्यवस्था को क्षेत्र में मजबूत करने के लिए दी गई थी ।
विद्यालय एकीकरण के लिए ग्रामीणों ने कहा की दोनो विद्यालय का एकीकरण हुआ तो शिक्षा विभाग के खिलाफ वे उग्र आंदोलन करेंगे ।
वहीं डीएम पौड़ी ने एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा।