
खबर सागर
सनानत धर्म आश्रम जावधार में भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त की कंगार पर
क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के सनातन धर्म सेवा आश्रम जाखधार में भारी भूस्खलन के चलते आश्रम की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से धवस्त होन से आश्रम को क्षतिग्रस्त व खतरे की कंगार बना हुआ है।
मरोड़ ऐन्दी बनचोरा मोटर मार्ग आश्रम के पास सडक की सुरक्षा दीवार तीन साल से क्षतिग्रस्त होने पर सड़क का पानी आश्रम में आने से आश्रम की सुरक्षा दीवार पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है । जिससे हो रही बारिश के चलते आश्रम धवस्त की कगार पर खड़ा है । वहां निवास कर रहे लोगों दिन रात बारिश होने पर दहशत में है।

साथ ही आश्रम के बिजली का पोलो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से अंधकार के साथ पेयजल का भी संकट हो गया है ।
जब कि पूर्व में हुई मूसलाधार बारिश के चलते पहले ही आश्रम कुछ हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया था, शेष अब भारी बारिश से पूरी तरह से सुरक्षा दीवार धवस्त हो गई है ।
जब कि लोनिवि से लगातार विगत तीन साल से अधिक समय से सड़क की सुरक्षा दीवार न
लगाये जाने का खामियाजा आज आश्रम की पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त की कगार पर पहुंच गया है ।
जिस पर आश्रम में निवास कर रहे लोगों में भारी आक्रोश है।
आश्रम की प्रबधिका प्रतिमा सजवाण, गुड़ी देवी, कृणा, अकाश,सागर आदि का कहना है कि कई वर्षों से लोनिवि घोर लापरवाही से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से पूरा पानी आश्रम में आ रहा है । जिसके चलते आश्रम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त के कगार पर पहुंच गया है ।
क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी से सड़क की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार लगाई जाने की मांग की है।