
खबर सागर
जौनपुर मेें ब्लाक प्रमुख सीता पंवार,जेष्ट जय कृष्णा उनियाल व कनिष्ठ मंजू पवार बनी
ब्लाक जौनपुर में ब्लाक प्रमुख, जेष्ट उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ । जिसमें सीता पंवार दो वोट से विजय हुई ।

गुरुवार को जौनपुर ब्लाक में प्रातः 10 बजे से मतदान 3 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान में 40 सदस्य ने अपने – अपने प्रत्याशी के लिए वोट डाले गये
वही मतदान के बाद 3 बजे मतगणना शुरू होने के बाद
परिणाम की घोषण हुई ।

जिसमें श्रीमती सीता पंवार को 21 मिले व प्रतिद्वंदी सीता रावत को 19 पर संतोष के साथ सीता पंवार दो मत से विजय हुई ।
वही जेष्ट प्रमुख जय कृष्ण उनियाल को 21 मत व प्रतिद्वंदी कल्पना देवी को 19 मत मिलने पर दो मतों से कृष्ण उनियाल विजय हुई ।
जबकि कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए मंजू पवार को 21 और उनके प्रतिद्वंदी यशपाल को 19 मत मिले । जिस पर मंजू पंवार दो मतों से विजय रही ।

परिणाम घोषित होने के बाद मुख्य बाजार थत्यूड में विजय जलूस निकाला गया । जिसमें सर्मथकों द्वारा अतिशबाजी व मिठाईयां वांट कर खुश जाहिर की है।
इस मौके पर मसूरी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह , श्याम सिंह पंवार,डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, मनोज गौड, सुरेंद्र सिंह रावत, दर्शन लाल नौटियाल,बि ट्टू कवि, रेपाल रावत, सुनील नौटियाल, सुशील नौटियाल,महिपाल सिंह रावत, गम्भीर सिंह रावत,विजय सिंह गुसाई, मंजू पंवार, संगीता, मोनिक, लक्ष्मी देवी, निधि, रेखा, सीमा, अमिता, पूलमा देवी, गुरुदयाल सिंह, महावीर रावत, सोमपात रमेश रावत,संजय रावत, अभिषेक पंवार, महिपात सजवाण रणवीर सजवाण,डकम सिंह रमोला रणवीर सिंह कंडारी पंजाब का नाम दीपचंद सिंह सजवाण लक्ष्मण भंडारी आदि उपस्थित थे ।