
खबर सागर
बंदूक की नोक पर उठाया क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों को
द्वाराहाट में ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले हुआ बबाल
बंदूक की नोक पर उठाया छेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों को,
C o और ssp पहुंचे द्वाराहाट।
राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
चार घंटे से फंसे हैं यात्री।
एक गर्भवती महिला को हमारे संवाददाता विमल साह ने भिजवाया अपनी कार से ।
लोग हो रहे हैं परेशान।
स्थान द्वाराहाट।
रिपोर्ट विमल साह द्वाराहाट।
एंकर पार्ट द्वाराहाट नगर में आज बुधवार को दिन में 12 बजे थाने में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और प्रथम सूचना रिपोर्ट भी थाना द्वाराहाट ने नहीं ली।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा के उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा हमारे समर्थकों के पतियों को गन प्वाइंट से उठाकर अपहरण कर लिया है जिनका नाम भी रिपोर्ट में लिखा गया।मगर थाना द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने घटना स्थल दूसरे थाना क्षेत्र का होने पर रिपोर्ट भी वहीं दर्ज की जाएगी ।
ये सुनकर सभी कांग्रेसी द्वाराहाट बाजार मुख्य चौक पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को बंद कर दिया।ठीक 1.5 पर राजमार्ग बंद कर दिया जो 6बजे तक बंद ही रहा।ssp हरवंश सिंह c o विमल प्रसाद सहित तमाम पुलिस अधिकारी द्वाराहाट पहुंचे।मगर किसी भी अधिकारी द्वारा जाम को नहीं खुलवाया गया। इधर भाजपा के कैलाश भट्ट का कहना है कि ये कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है इसलिए ये हंगामा किया है।
कैलाश भट्ट ने कहा अगर हम अपहरण करते तो गवाह को छोड़ते नहीं ये सोचने की बात है।हमारे द्वारा किसी का अपहरण जैसा कि कार्य नहीं किया गया।
कांग्रेस की आरती किरौला का कहना है भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है पहाड़ में इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई ये सब भाजपा जैसी पार्टी ही कर सकती है