
खबर सागर
जौनपुर ब्लाक छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे
जौनपुर ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख, जेष्ट उप प्रमुखव व कनिष्ठ प्रमुख के लिए जोड़ तोड़ की राजनैतिक तेज हो गई है। जिसमें नाम वापसी के बाद छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जौनपुर व्लाक प्रमुख,जेष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के नामांकन 11 अगस्त के बाद आज नाम वापसी के बाद अब 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
वही भाजपा ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए सीता रावत को फिर से अपना अधिकृत प्रत्याशी के साथ साथ जेष्ट कल्पना देवी ग्राम बिच्छू व कनिष्ठ प्रमुख यशपाल मंजगांव सकलाना,को घोषित किया है ।
दुसरी ओर निर्दलीय ब्लाक प्रमुख पद के लिए सीता पवार कैम्टी व जेष्ट प्रमुख जय कृष्ण श्रीपुर कुमाल्डा और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए मंजू पंवार कोटी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है।
मुख्य बात है कि पहली बार जौनपुर ब्लाक सकलाना क्षेत्र से जेष्ट उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए एक ही क्षेत्र से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे है ।
जिस पर सभी प्रत्याशी अपने अपने जोड तोड़ की विरासत बिछाने में जुट गए है। जौनपुर में 40 सदस्य मतदाता है।