
खबर सागर
देहरादून में एमडीए द्वारा फॉरेस्ट पार्क को किया जा रहा विकसित
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा देहरादून में ऐसे कार्य किया जा रहे हैं। जिससे देहरादून शहर के साथ-साथ मसूरी और ऋषिकेश को भी ज्यादा बेहतर ओर विकसित किया जा सके।
इसी क्रम में देहरादून में एमडीए द्वारा एक फॉरेस्ट पार्क बनाया गया है ।
फॉरेस्ट पार्क 12.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है, इस पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सुविधाएं विकसित की गई है ।
खासतौर पर पार्क में बच्चों के लिए स्केटिंग रिंग, भुलभुलैया, और एक मिनी पार्क जिसमें उनके खेलने की सभी व्यवस्था है ।
इसके साथ ही जिम और एक मिनी लाइब्रेरी भी मौजूद है। इसके साथ ही एक एक नक्षत्र पार्क भी उसके अंदर विकसित किया गया है।।