
खबर सागर
गंगा नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही किया सर्तक
गंगा नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही तो सोलानी नदी भी पूरे उफान पर बह रही है। जिस पर पुलिस प्रशासा ने सभी को सर्तक रहने की अपील की है।
जिसको लेकर रूडकी पुलिस ने एस एस पी हरिद्वार के आदेश के बाद रूडकी में सोलानी नदी के किनारों पर रहने वालों को सावधान रहने का ऐलान किया है
साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर 112 पर सूचना देने की बात कही जा रही है
सोलानी नदी के किनारे बसे आदर्श नगर ,खंजरपुर ,सोत मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने अपनी चोकसी बढ़ा दी है
आदर्श नगर नदी के आसपास इलाके को भी सूचित किया गया है वहीं अगर बात की जाए उत्तरकाशी में बादल फटने से सुबह 7:00 बजे तक पानी आने की संभावना है इससे सभी जनमानस को सूचित किया जाता है की नदी से दूरी बनाकर रखें, जिस पर पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है।