
खबर सागर
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचन हेतु एआरओ किए नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने निर्वाचन को सफल सम्पादनार्थ हेतु जिला पंचायत एवं विकास खण्डवार सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद हेतु अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी (आरक्षित) नामित किया है।
इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पद हेतु विकास खण्ड वार सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये, जिनमें विकास खण्ड भिलंगना के लिए अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली आशीष बहुगणा, कीर्तिनगर हेतु अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग नरेशपाल सिंह, देवप्रयाग हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम दौलत राम बेलवाल, प्रतापनगर हेतु जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, जौनपुर हेतु अधिशासी अभियंता लोलिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, जाखणीधार हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग खण्ड नई टिहरी दीपक पाल आर्य, नरेन्द्रनगर हेतु मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी, थौलधार हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज तथा चंबा हेतु अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई जातेश सैनी को
सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। वहीं प्रत्येक विकास खण्ड में एक- एक रिजर्व अधिकारी भी नामित किये गये हैं ।