
खबर सागर
चार धाम यात्रा दसरें चरण में बढ़ाने लगी भीड़
मौसम साफ होने पर दुसरे चरण की चार धाम यात्रा ने तेजी पकड़ दी है।
जिसमें श्री बदरीनाथ धाम में सितंबर दूसरे सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
धामों मे प्रतिदिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे है।
वहा इसके साथ ही पितृ पक्ष के दौरान ब्रमकपाल में अपने पितरों को तर्पण दे रहे है।