
खबर सागर
नैनबाग – सुयोगी के पास यूटिलिटी दुर्गादग्रस्त चार लोग घायल
मोरी से विकासनगर की सोर जा रही यूटिलिटी सुमनक्यारी के समीप अचानक और नियंत्रण होने पर यमुना नदी में जा गिर गई । जिसमें चार लोग घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाए जाने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

रविवार प्रातः 6 बंजे दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (123 )507 सुमनक्यारी के सियोगी के पास यूटिलिटी संख्या यूके07 टी डी 6512 अचानक नियंत्रण होने पर लगभग 300 मी यमुना नदी में जा गिरी ।
घटना की जानकारी ग्राम लुघेरा के ग्रामीणों ने देवभूमि सुमक्यारी में फोन करने पर स्थानीय युवा
पुलम सिंह रावत ,प्रेम सिंह, बिपिन रावत, बॉबी व अभिषेक रावत ने शीघ्र ही मौके पर बचाव रेक्यू अभियान शुरू किया । कुछ देर बाद पुलिस चौकी नैनबाग से पुलिस मौके पर पंहुचकर सभी घायलों को निजी वाहन से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग गया, जहां से चारों को
108 से हायर सेंटर रेफर किया गया।
घायलो में परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल उम्र 25 वर्ष, विपिन नेगी सैन सिंह उम्र 18, सुरतन लाल पुत्र बंसल लाल उम्र 19 वर्ष व
चालक नवीन पुत्र शिवदयाल उम्र 22 वर्ष सभी ग्राम नुराणु नैटवाड़ थाना मोरी जिला उत्तरकाशी निवासी थे। वाहन में ग्राम नुराणू से सेब भर कर देहरादून ले जा रहे थे ।
मुख्य बात अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनवाग में कोई डॉक्टर न होने के कारण फार्मासिस्ट व अवॉर्ड बाय ने ही प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रैफर किया गया । साथ स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो बेड होने के चलते अन्य घायलों के उपचार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला ।