
खबर सागर
ब्लाक प्रमुख के लिए पांच प्रत्याशीयों ने किया दावा
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव समाप्ती के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों में अब ब्लॉक प्रमुख की जोड़-तोड़ की राजनीतिक तेज हो गई है । जिसमें जौनपुर से पांच प्रत्याशीयों ने ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदारी की है।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों 21 सदस्यों को प्रमुख के बहुमत चाहिए है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख के पद पर पांच सदस्यों ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसमें निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सीता रावत
फिडोगी क्षेत्र पंचायत सें पुनः जीती है। श्रीमती मंजू पंवार क्षेत्र पंचायत टटोर पाब, सीता पवार क्षेत्र पंचायत कैम्टी,रेखा रावत क्षेत्र पंचायत अग्यारना व मंजू पंवार क्षेत्र पंचायत जयद्वारा ने अपने पक्ष में सदस्यों को रिझाने व पक्ष में नौ दो ग्याहरा में जुट गए है।
वही ब्लाक प्रमुख में भाजपा व कांग्रेस ने भी अपनी जोड़-तोड़ के राजनीतिक गतिविधियों तेज कर दी ।
पांच सदस्यों द्वारा कि गई दावेदारी में तीन सदस्य भाजपा व दो सदस्य कांग्रेस पार्टी विचार धार रखते है।
वही भाजप प्रभारी खेम सिंह चौहान कल देर रात से ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में डेरा डाल दिया है। जिसमें चिंतन व मंथन कर और भाजपा तीन सदस्यों में से किसको पार्टी अधिकृत करती है। जिस पर एक दो दिन में नाम की घोषणा हो जायेगी ।
सूत्रों की माने तो अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा धार के चलते कांग्रेस पार्टी को ब्लाक प्रमुख की सीट के लिए जादा संघर्ष की जरूरत है ।
मुख्य बात है कि जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों अंडर गाऊड़ चले गए है। जिसमें सर्मथको की नींद उड गई है।
लेकिन कुछ समर्थक प्रत्याशीयों के बॉडी गार्ड बन कर साथ गए है।