
खबर सागर
केदारनाथ में आपदा की मार के साथ अघोषित विद्युत कटौती जारी
केदार घाटी में आपदा के समय भी अघोषित विधुत कटौती जारी रहने से यहाँ का जनमानस दैवीय आपदा के साथ ऊर्जा निगम की घोर लापरवाही भुगतने के लिए विवश बना हुआ है ।
बरसात के समय जहाँ एक तरफ यहाँ के ग्रामीणों को पग – पग दैवीय आपदा का भय सता रहा है वही क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती होने से ग्रामीण दोहरी मार झेलने को विवश बने हुए है ।
विगत दिनों गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय के केदार घाटी भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रही अघोषित विधुत कटौती की शिकायत की थी मगर आज तक विधुत कटौती जारी रहने से ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ खासा आक्रोश बना हुआ है।
केदार घाटी में अघोषित विधुत कटौती जारी रहने से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों का कामकाज खासा प्रभावित होने के साथ नौनिहालों का पठन – पाठन भी बाधित हो रहा है ।