
खबर सागर
पंचायत मरोड़ा में प्रधानों फर्शराम दो मतो से जीते
– विकास खण्ड जौनपुर थत्यूड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 टेबलों पर 10 राऊड़ की मतगणना जारी है। जिसमें पहले परिणामों में आठ परिणामों घोषित में ग्राम पंचायत मरोड़ा में प्रधानों फर्शराम दो मतो से विजय हुए ।

गुरुवार को राजकीय इंटर कालेंज थत्यूड़ में मतगणना केन्द्र में प्रातः 8 बजे मतगणना शुरु हुई । जिसमें ग्राम पंचायत मंजगांव से प्रधान गोपाल सिंह 140 मतों, ग्राम पंचायत सेमवाल गांव से लक्ष्मी 59 मत,ग्राम पंचायत उनियाल गांव से विनिता नकोटी 188 मत, ग्राम पंचायत जाड़ गांव ओमकार सिंह 105 मत, ग्राम पंचायत नवागांव से सुमती 87 मत, ग्राम पंचायत मरोडा से प्रशराम 02 मत से, ग्राम पंचायत हटल गांव करिश्मा 32 मत, ग्राम पंचायत भुस्ती से दिवान सिंह 85 मतों से विजय हुए है।
.